बरेली, सितम्बर 9 -- शहर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने की कवायद अब जमीन पर नजर आएगी। शासन ने नगर निगम को साफ निर्देश दिए हैं कि हर घर से सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कचरा उठाया जाए और सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन से मिले अल्टीमेटम के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। अब हर वार्ड में अधिकारियों और एजेंसियों की जिम्मेदारी तय की गई है। कचरा प्रबंधन के हर चरण पर निगरानी के आदेश जारी हो चुके हैं। निगम अफसरों को चेतावनी दी गई है कि अगर निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो कड़ी जवाबदेही तय की जाएगी। नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना है कि शासन के दिशा निर्देश पर सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। इस बार बेहतर स्वच्छता रैंकिंग में बरेली आएगा इसको लेकर काम किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...