बुलंदशहर, जुलाई 18 -- भारत सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष सभी निकायों का स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जाता है। भारत सरकार की टीम प्रत्येक नगर पालिका में जाकर विभिन्न बिन्दुओं पर सर्वेक्षण करती हैं और अपनी रिपोर्ट सरकार के समक्ष पेश करती है। जिसके आधार पर प्रत्येक वर्ष नगर निकायों की रैंकिंग जारी की जाती है। बताते चलें कि जिले में कुल 17 निकाय हैं, जिनमें से नौ नगर पालिका और आठ नगर पंचायत हैं। सभी की रैंकिंग देखी जाए तो अनूपशहर नगर पालिका ने सभी को पछाड़ते हुए जिले में बेहतर प्रदर्शन किया है। अनूपशहर नगर पालिका ने देश में जहां 13वीं रैंक हासिल की है वहीं प्रदेश में भी 13वीं रैंक मिली है। अनूपशहर को वर्ष 2023 में देश में 384वीं रैंक मिली थी, जबकि प्रदेश में 5वीं रैंक हासिल हुई थी। बात करें नगर पालिका बुलदंशहर की तो वर्ष 2023 में पालिका को देश में ...