बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती। शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने नगर निकायों के स्वच्छता की रैंकिंग जारी कर दिया है। वर्ष 2025 की स्वच्छता रैंकिंग में नगर पालिका परिषद बस्ती को राष्ट्रीय स्तर पर 269वीं रैंक मिला है। इसके साथ ही जिले की 10 नगर पंचायतों की रैंक भी जारी कर दिया गया है। इसमें नगर पंचायत कप्तानगंज की रैंक काफी खराब है। नगर पालिका परिषद बस्ती को राष्ट्रीय स्तर पर 824 नगर पालिकाओ में 269वीं रैंक मिली है, जबकि राज्यस्तर पर 242वीं रैंक मिला है। यह रैंकिंग मार्च 2025 तक हुए सर्वे के आधार पर दिया गया है। सर्वे के दौरान नगर पालिका परिषद बस्ती में डोर-टू-डोर कलेक्शन के लिए 68 प्रतिशत, सोर्स ऑफ सेग्रीग्रेशन के लिए 21 प्रतिशत, वेस्ट जेनरेशन की प्रोसेसिंग के 96 प्रतिशत, रेमेडिएशन ऑफ डंपसाइट के लिए 100 प्रतिशत, आवासीय क्षेत्र में साफ-सफाई के ल...