पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार ने बिहार के 100 जिलों को ओडीएफ प्लस प्रमाण पत्र प्रदान किया है। यह प्रमाण पत्र उन शहरों को दिया जाता है, जो खुले में शौच से मुक्त होने के साथ-साथ कचरा प्रबंधन, स्वच्छता बनाए रखने और जनसहभागिता के मापदंडों पर भी खरे उतरते हैं। इस सूची में पूर्णिया ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर की रैंकिंग में 71वें स्थान से छलांग लगाकर 35वां स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष की तुलना में पूर्णिया की रैंकिंग में 36 अंकों का सुधार इस बात का संकेत है कि जिला प्रशासन और नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर गंभीर प्रयास किया है लेकिन अभी भी पूर्णिया को टॉप 10 शहरों में जगह बनाने के लिए कई क्षेत्रों में सशक्त पहल करने की आवश्यकता है। पूर्णिया नगर निगम को एक से 10 के...