मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- मुरादाबाद। स्वच्छता रैंकिंग में अगले वर्ष नंबर वन आने के लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर बुधवार को निगम अधिकारी अपने अपने वार्डों में पहुंचे। उन्होंने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कुछ कमियां मिलीं उन्हें दूर करने के निर्देश सफाई इंस्पेक्टर को दिए। बताया कि स्वच्छता में स्थानीय लोगों की भी सहभागिता बहुत जरूरी है। निगम की टीम के द्वारा अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अगले वर्ष स्वच्छता में नंबर वन की रैंकिंग हासिल करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जो कमियां रह गई थी उन पर जोर दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...