बिहारशरीफ, फरवरी 21 -- रैकिंग तय करने के लिए किसी भी दिन आ सकती है केंद्रीय जांच टीम स्वछता सर्वेक्षण 2024 में बेहतर स्थान के लिए करनी होगी मशक्कत 12500 अंक की प्रतियोगिता में पब्लिक फीडबैक के आधार पर मिल सकेंगे अधिकतम 500 अंक फोटो: कुंदन : सफाई कार्य का शुक्रवार को निरीक्षण करते नगर निगम के स्वच्छता प्रबंधक कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक लाने के लिए देश स्तर पर नगर निकायों की प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। इस प्रतियोगिता में बेहतर स्थान हासिल करने के लिए नगर निगम समेत जिले की 15 निकायों को 12 हजार 500 अंकों की कड़ी प्रतियोगिता से गुजरना होगा। साफ-सफाई में बेहतर अंक हासिल करने के लिए निकायों को स्वच्छता पर फोकस करना होगा। 12 हजार 500 अंकों के लिए 10 कैटेगेरी तय की गयी हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण की जमीनी ...