टिहरी, अक्टूबर 3 -- स्वच्छता ही सेवा-2025 एवं साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका ने कार्यक्रम आयोजित कर मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जनसमूह को नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। स्वच्छता में उत्कृष्ठ सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर संस्थाओं को सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की पहल पर सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल दुंगीधार, नई टिहरी इंटरनेशनल स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, व्यापार मण्डल नई टिहरी, क्लीन हिमालय-ग्रीन हिमालय युवा समूह, वीरांगना महिला स्वयं सहायता समूहों तथा पालिका कर्मियों की सहभागिता से सांई चौक से नगरपालिका कार्यालय तक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। नगरपालिका हॉल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह म...