मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- शासन के आदेशों के अनुपालन एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार वार्ड नंबर 07 में नगर पंचायत पुरकाजी की टीम द्वारा स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वार्ड की महिलाओं और पुरुषों को स्वच्छता से जुड़े अहम विषयों पर जागरूक किया गया जैसे होम कंपोस्टिंग की विधि, सुखा कूड़ा गिला कुडा के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया कि अपने अपने घरों से सुखा कूड़ा गीला कूड़ा अलग-अलग करके डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एकत्रित करने वाली नगर पंचायत की टीम को दें। आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही वार्ड वासियों को जागरूक करते हुए 1533 तथा 14420 हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में भी जागरूक किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष निर्दोष जैन द्वारा स्वच्छता...