हरिद्वार, दिसम्बर 12 -- भाजपा ने शुक्रवार को हरकी पैड़ी के पास सुभाष घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने साफ-सफाई के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का आंदोलन है, जिसमें सबको भागीदारी करनी होगी। जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुंचाना उद्देश्य है। जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट और संजीव चौधरी ने बताया कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत पतित पावनी मां गंगा के पावन तट सुभाष घाट से की गई है। अगले चरण में मंडल और बूथ स्तर तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल और सचिन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर पूरे उत्तराखंड में हर वर्ग स्वच्छता अभियान में शामिल हो रहा है...