हाथरस, नवम्बर 10 -- नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के अलावा मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से विगत दिनांक कलेक्ट्रेट सभागार में अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों की स्वच्छता व्यवस्था सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य एवं नागरिक संतुष्टि से जुड़ी हुई है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी इस विषय को अपनी सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखें। सिंगल यूज प्लास्टिक तथा अवैध अतिक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के साथ ही जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु शहर के प्रमुख चौराहों पर डिस्प्ले की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से साफ-सफाई कार्य संचालित किए जाएं और ...