लखनऊ, जुलाई 17 -- दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 रैंकिंग में लखनऊ नगर निगम ने पूरे देश को चौंकाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। यह वही लखनऊ है, जो पिछले साल रैंकिंग में 44वें स्थान पर था। यानि राजधानी ने 41 पायदानों की छलांग लगाकर खुद को शीर्ष तीन शहरों की कतार में खड़ा कर दिया है। स्वच्छता रैंकिंग के इतिहास में लखनऊ नगर निगम की यह अब तक की सबसे बड़ी और अच्छी रैंकिंग है। इस उपलब्धि के पीछे सबसे बड़ा श्रेय शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट को जाता है, जिसे नगर निगम ने बीते तीन वर्षों में एक आदर्श ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में तब्दील कर दिया। लखनऊ को इस उपलब्धि के लिए गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रेसीडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में नगर व...