गोपालगंज, जुलाई 17 -- गोपालगंज। भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में देश के 20 हजार से 50 हजार जनसंख्या वाले शहरों में नगर परिषद बरौली को राष्ट्रीय रैंकिंग में 1456वां स्थान मिला है, जबकि राज्य के शहरों में 120वें स्थान पर है। शहर के रिपोर्ट कार्ड के अनुसार घर जाकर कचरा संग्रहण में 41 प्रतिशत, स्रोत पृथक्करण में 16 प्रतिशत, अपशिष्ट उत्पादन बनाम प्रसंस्करण में शून्य,डंप साइट का उपचार में शून्य, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई में 50 प्रतिशत,जल निकायों की सफाई में 100 प्रतिशत,बाजार क्षेत्र की सफाई में 100 प्रतिशत, तथा आवासीय क्षेत्रों की सफाई में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। इधर, अच्छी रैंकिंग से नगर परिषद बरौली में खुशी का माहौल है। मुख्य पार्षद ने बताया कि रैंकिंग में सुधार हुआ है। प्रयास है कि सभी...