चक्रधरपुर, जनवरी 20 -- सोनुवा। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 और मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत राज्य स्तर पर चयनित विद्यालयों की सूची जारी की है। इसमें मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में 119 विद्यालयों का चयन किया गया है। ये चयन स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण अनुकूल पहलों और मूल्यांकन के आधार पर हुए हैं। पश्चिमी सिंहभूम जिला के कई स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया है और जिले के पांच स्कूल इस सूची में शामिल हुए हैं। इसमें एमएसवीपी प्राइमरी वर्ग में सोनुवा प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय सिमबंदा 93.75% रेटिंग के साथ पूरे जिले में अव्वल आया है। यह स्कूल सोनुवा प्रखंड के सुदूर क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद जिले में सबसे अच्छा रेटिंग लाकर दूसरे स्कूलों के लिय प्रेरणास्रोत ...