गया, जुलाई 18 -- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में 10 लाख की कम आबादी वाले शहर में गया नगर निगम बिहार में प्रथम रहा। देश में 27वां रैक हासिल किया। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुये निगम के सभी प्रतिनिधि,पदाधिकारी व सर्फाकर्मियों को बधाई दी है। इस खुशी के पल में शुक्रवार को निगम सभागार में मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव व पार्षदों ने नगर निगम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच महिला व पांच पुरूष सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान मेयर विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि शहर में लगातार चलाये गये साफ-सफाई अभियान का ही परिणाम है कि गया नगर निगम इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय सभी सफाईकर्मी, पार्षद, निगम के पदाधिकार...