जमशेदपुर, जुलाई 18 -- जुगसलाई नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत राज्य में चौथा स्थान प्राप्त हुआ, लेकिन नगर परिषद श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। नगर परिषद को कचरा मुक्त और खुले में शौच से मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार, क्षेत्र के नागरिकों की जागरूकता और सफाई कर्मचारियों के प्रयास से यह संभव हुआ है। नगर परिषद क्षेत्र में शौचालयों का निर्माण कराने के साथ उचित रखरखाव पर सभी के ध्यान देने से यह संभव हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...