बरेली, जुलाई 21 -- बरेली जिले के पांचों नगर पालिका परिषदों में आंवला स्वच्छ सर्वेक्षण में अब्बल रही। इससे पालिका स्टाफ में हर्ष का माहौल है। चेयरमैन सैय्यद आबिद अली स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करेंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण में आंवला नगर पालिका परिषद को प्रथम स्थान हासिल हुआ है। आंवला की प्रदेश में रैंक 195 तथा देश में 241 रही हैं। वही प्रदेश में नबाबगंज पालिका 300, फरीदपुर 620 तथा बहेड़ी 627 रैंक पर रही हैं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली ने बताया कि यह सफलता नगर पालिका अधिकारी और कर्मियों की कड़ी मेहनत के साथ शहर की जनता के सहयोग मिलना संभव हो पाई है। वह इस सफलता के लिए पालिका के सभी स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करेंगे। अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि भविष्य में भी नगर को और अधिक स्वच्छ बनाये रखने का प्रयास किया जायेग...