गोरखपुर, जुलाई 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 गोरखपुर को प्रदेश में प्रथम और राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करने के लिए महानगर पर्यावरण मंच ने महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल का शुक्रवार को अभिनंदन किया। कार्यक्रम में महापौर ने गोरखपुर को सफाई के क्षेत्र में देशभर में नंबर वन बनाने का संकल्प दोहराया। होटल विवेक में हुए आयोजन में गोरखपुर की पर्यावरणीय स्थिति पर आधारित लघु प्रस्तुतीकरण से हुई, जिसमें शहर के स्वच्छता प्रयासों को दर्शाया गया। गोरखपुर इन्वायरमेंटल एक्शन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. शीराज वजीह ने निगम की टीम भावना की सराहना की। कहा कि मंच की स्थापना साल 2000 में पी. के. लाहिड़ी के नेतृत्व में की गई। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने नागरिकों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...