रुद्रपुर, फरवरी 17 -- रुद्रपुर। मेयर विकास शर्मा ने सोमवार को नगर निगम के पर्यावरण पर्यवेक्षकों, सुपरवाइजरों एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रुद्रपुर को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिये। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि शहर की स्वच्छता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और सुपरवाइजरों को नगर निगम की ओर से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में विकास शर्मा ने नाले-नालियों की तलीझाड़ सफाई करने के साथ ही सभी सुपरवाइजर से वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। सुपरवाइजरों को वार्डां की सफाई का फीडबैक लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक जो भी सुपरवाइजर सबसे अधिक फीडबैक देगा उसको सम्मानित ...