मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में मुजफ्फरपुर नगर निगम ने ऊंची छलांग लगायी है। अतीत को पीछे छोड़ते हुए मुजफ्फरपुर ने 78 वां स्थान हासिल किया है। प्रदर्शन में सुधार के कारण पहली बार मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय स्तर पर सौ शीर्ष शहरों में शामिल हुआ है। पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में 446 शहरों में 262वीं रैंक मिली थी। इस बार तीन से 10 लाख की आबादी वाले देश के 95 शहरों (नगर निकायों) के बीच हुई प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर नगर निगम ने कुल 12,500 हजार अंकों में 6,698 अंक हासिल किया है। यानी प्राप्तांक 50 प्रतिशत से अधिक है। पिछले साल कुल 9,500 अंकों में 25 प्रतिशत से भी कम महज 2247 अंक ही मिले थे। अहम पहलू यह भी है कि इस साल राज्य के कुल 142 नगर निकायों में सिर्फ पांच की राष्ट्रीय रैंकिंग शीर्...