एटा, नवम्बर 13 -- ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त रखने और लोगों को बेहतर स्वच्छता सुविधाएं देने के लिए पंचायती राज विभाग को 10 हजार से अधिक घरेलू शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य मिला है। इस योजना का लाभ जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों के पात्र व्यक्तियों दिया जाएगा। गुरुवार को डीपीआरओ मोहम्मद राशिद ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों में कुल 10,715 घरेलू शौचालयों का निर्माण कराने के लिए शासन से लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें से कुल 773 लाभ लाभार्थियों के बैंक खातों में शौचालय निर्माण की पहली किश्त भेज दी गई है। शेष शौचालयों के लिए भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जिनकी पात्रता जांच ग्राम पंचायत स्तर से कराई जा रही है। उसके बाद उनके खातों में भी पहली किश्त स्थानांतरित की जाएगी। डीपीआरओ ने योजना के संबंध में जिल...