कटिहार, जुलाई 9 -- समेली , एक संवाददाता मुरादपुर पंचायत के प्रसंस्करण इकाई में लोहिया स्वच्छ मिशन के सफल संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार गुप्ता और स्वच्छता पर्यवेक्षक उत्तम कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में सभी स्वच्छता कर्मियों और पर्यवेक्षकों को बुलाकर उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया।बैठक के दौरान प्रमुख रूप से स्वच्छता कर्मियों को प्रत्येक घरों से शत-प्रतिशत कचरा उठाने का कड़ा निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक कर्मी स समय प्रत्येक घरों से कचरा अवश्य उठाएंगे। ज्ञात हो कि पंचायत के सभी वार्डों में लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत विभाग द्वारा स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है। परंतु कई ऐसे स्वच्छता कर्मी हैं। जो कि केवल कोर...