रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से स्वच्छता मानक का उल्लंघन करने के मामले में एक माह में प्रतिष्ठान संचालकों पर 77 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें आठ रेस्तरां, सात अपार्टमेंट सोसायटी, पांच मेस, एक छात्रावास और एक चिकेन शॉप समेत कुल 22 प्रतिष्ठान शामिल हैं। जुर्माना की कार्रवाई खुले में कूड़ा फेंकने, सूखा-गीला कचरा को अलग नहीं करने, बताए अनुसार डस्टबीन का प्रयोग नहीं करने की श्रेणी में किया गया। निगम की ओर से बताया गया है कि आगे भी स्रोत पृथक्करण, स्वच्छता को बढ़ावा देने को लेकर निरीक्षण एवं निगरानी का काम जारी रहेगा। इस क्रम में स्वच्छता संबंधी मानक का पालन नहीं करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने शहरवासियों से रमणीक रांची में योगदान करने का आह्वान किया ...