काशीपुर, नवम्बर 27 -- काशीपुर। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नदीमउद्दीन ने नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट से मिलकर उन्हें स्वच्छता को लेकर सुझाव दिए। गुरुवार को नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर तथा माकाक्स संस्था के अध्यक्ष नदीमउद्दीन ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर काशीपुर की सफाई व्यवस्था में सुधार करने व उसे राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में अग्रणी स्थान दिलाने को लिखित रूप से सुझाव उपलब्ध कराए। कहा कि इसमें मुख्य रूप से कूड़ा सड़क पर डालने पर रोक, झाड़ू लगाने में कूड़ा नालियों में डालने पर रोक, घरों के दरवाजे से कर्मचारी द्वारा कूड़ा एकत्र करने की व्यवस्था, पर्यावरण मित्रों को दस्ताने आदि की समुचित व्यवस्था आदि सुझाव शामिल हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई व्यवस्था तथा राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में काशीपुर की रेकिंग सुधारने को प्र्रभावी कदम उठाए जाएंगे।...