लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मिशन शक्ति के अंतर्गत नगर विकास विभाग द्वारा 10 से 13 नवंबर तक चलाए गए विशेष जागरूकता अभियान महिलाओं का स्वच्छता में योगदान में प्रदेशभर से 9 हजार छात्राएं शामिल हुईं। बेहतर पोस्टर बनाने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इस विषय स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, खुले में शौच से मुक्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय निर्माण एवं उपयोग जैसी विषयों पर महिलाओं के योगदान को दर्शाना था। अपर निदेशक ऋतु सुहास ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस पहल के माध्यम से बालिकाओं में स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता, सामाजिक जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...