बगहा, सितम्बर 27 -- बगहा। स्वच्छता का प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर एसएसबी की ओर से शुक्रवार को जागरूकता रैली के साथ-साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसबी 65 वी वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में स्थानीय सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पटखौली के साथ मिलकर स्वच्छता रैली तथा स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। जिसमें वाहिनी के जवानों के साथ सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पटखौली के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के माध्यम से छात्राओं ने नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के विषय में जागरूक किया साथ ही नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए बढ़ते खतरे के रूप में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर अपनी दिनचर्या बदलने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य नागेन्द्र ने सभी...