मिर्जापुर, फरवरी 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने तेजाराम स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वास संबंधी रील बनाने की प्रतियोगिता शुरु की है। इसके तहत निदेशक आईईसी पेयजल स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को भेजे पत्र में निर्देशित किया है कि गांव को स्वच्छ सुजल गांव में परिवर्तित किया जाए। इन ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों को भी प्रदर्शित किया जाना है। मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उत्तर प्रदेश के सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को भेजे पत्र कहा है कि इसको गांव में प्रचार प्रसार कराए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के कार्यों को प्रचार प्रसार के लिए वास रील प्रतियोगिता आरंभ की गई है। इसके तहत ...