नोएडा, जुलाई 26 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-52 फोनरवा दफ्तर पर शनिवार को प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम का सम्मान किया गया। उनका स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नोएडा को 3 से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किए जाने पर सम्मानित किया गया। फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और महासचिव केके जैन कहा कि यह नोएडा वासियों के लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि हमारा शहर देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार हुआ है। इस सफलता का पूरा श्रेय माननीय सीईओ श्री लोकेश एम के कुशल नेतृत्व, दूरदर्शिता और जनहित की प्रतिबद्धता को जाता है। उन्होंने कहा कि नोएडा की आरडब्ल्यूए संस्थाएं हमेशा प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्य करती रही हैं और भविष्य में भी हमारा पूरा सहयोग रहेगा। सीईओ के नेतृत्व में स्वच्छता सिर्फ एक सरकारी य...