हरदोई, नवम्बर 13 -- शाहाबाद। नगर पालिका परिषद शाहाबाद की ओर से गुरुवार को नगर स्थित कन्या म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं का स्वच्छता में योगदान विषय पर पोस्टर एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और समाज में उनके योगदान को प्रोत्साहित करना था। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रंग-बिरंगे पोस्टरों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। कक्षाओं की साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस दौरान शिक्षिकाओं ने छात्राओं को गीले व सूखे कचरे के पृथक्करण, घर-घर पहुंचने वाली नगर पालिका टीम को कचरा देने तथा मिशन शक्ति से संबंधित टोल-फ्री नंबर की जानकारी दी। प्रधानाचार्या नूरुल हुमा ने प्रतिभागी छात्राओं को प्रशस्ति प...