देवरिया, सितम्बर 19 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल लार में शुक्रवार को स्वच्छता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र एंव छात्राओं ने रंगोली की प्रस्तुति किया। इसके साथ ही स्वच्छता पर शपथ दिलाई गई। शपथ ले के दौरान स्कूली छात्र एंव छात्राओं के अलावा विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे। कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह, नगर पंचायत के विनायक तिवारी और सुजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के छात्र और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शपथ लेने के साथ यह संकल्प लिया कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा और इसको हम स...