नई दिल्ली, अगस्त 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की ओर से 'दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के दौरान 413 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यू आदि की भी व्यापक भागीदारी देखने को मिली। एनडीएमसी की ओर से एक अगस्त से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी। 138 संस्थानों में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। 12 बाजार संघों की ओर से अपने यहां सफाई अभियान चलाए गए। 15 झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर में श्रमदान और 62 बागवानी स्थलों पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेल्फी संग संकल्प अभियान को भी सफलता मिली। इसमें 11 हजार से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए, जबकि 13 हजार 800 से ज्यादा नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...