बांका, अगस्त 30 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रदेश एवं जिला स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के आह्वान पर फुल्लीडुमर प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने एक बैठक फुल्लीडुमर माता थान दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित किया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुमार सानू महाराणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संघ के 8 सूत्रीय मांग के समर्थन में 29 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। जिससे तत्सम्बन्धी ज्ञापन संघ के सदस्यों ने बीडीओ को सौंपा। बैठक में प्रखंड संघ के सचिव शशि भूषण उपाध्यक्ष, राहुल कुमार यादव, टीम लीडर विद्यासागर, निलेश कुमार, लालू कुमार यादव, प्रिंस कुमार, वकील यादव, मीडिया प्रभारी बंटी कुमार यादव सहित सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...