कटिहार, अगस्त 5 -- आजमनगर, एक संवाददाता सालमारी पंचायत भवन के प्रांगण में प्राणपुर विधायक निशा सिंह को जिला स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ कटिहार के जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद एवं आजमनगर प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ अध्यक्ष मो. नाहीद आलम की अगुवाई में स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं स्वच्छता कर्मियों ने विधायक निशा सिंह को एक मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद विधायक निशा सिंह को बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्वस्ताग्रही संघ के सदस्यों द्वारा अपने विभिन्न मांगों की फेहरिसत के साथ एक मांग पत्र सौंपा। स्वच्छताग्राही संघ ने बिहार सरकार के प्रति विरोध प्रकट करते हुए कहा कि हमारी मांग है कि विभाग इस पत्र को निरस्त करते हुए हम सभी पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों को संविदा कर्मी घोषित कर राज्य कर्मी का दर्जा दे। सभी पर्यवेक्षकों को कम से कम 25,000 ...