सीवान, सितम्बर 10 -- पचरुखी, एक संवाददाता। बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक सह कर्मी संघ के आह्वान पर पचरुखी प्रखंड के सभी पंचायतों के स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। इससे पहले स्वच्छता पर्यवेक्षकों व कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ वैभव शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने बताया कि संघ के बैनर तले स्वच्छता पर्यवेक्षकों व कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अगस्त माह में धरना-प्रदर्शन प्रर्दशन किया था। मांगों में स्वच्छता कर्मियों को पूर्णकालिक कर्मी घोषित करने, ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक 1353664 के तहत संविदा लागू करने, पर्यवेक्षकों का मानदेय 20 व कर्मियों का मानदेय 10 हजार करने, सेवाकाल...