सहरसा, नवम्बर 28 -- सत्तर कटैया। सिहोल पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा गबन की गईं यूजर चार्ज की राशि मामले का बीडीओ रोहित कुमार साह व प्रखंड स्वच्छता समन्वयक मनीषा कुमारी ने जांच किया। बताया जाता है कि जांच में स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार द्वारा गबन की गईं राशि की पुष्टि हुई लेकिन अन्य पंचायत के स्वच्छता कर्मियों व पर्यवेक्षक को बुलाकर सामंजस्य करवाया और गबन की गईं राशि एक सप्ताह के अंदर बैंक खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया। मालूम हो की सिहौल पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने डीएम सहित विभिन्न पदाधिकारियों को आवेदन देकर स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया मुखिया पर यूजर चार्ज की राशि(64 हजार रूपये) गबन करने का आरोप लगाया था। स्वच्छता कर्मियों द्वारा समर्पित आवेदन में जानकारी दी गई थी कि स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया मुखिया यूजर चार्ज ...