अररिया, फरवरी 22 -- विधायक आवास स्वच्छता कर्मियों ने सुनाया अपना दर्द रानीगंज। एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पंचायतों से दर्जनों स्वच्छता कर्मियों ने विधायक अचमित ऋषिदेव को पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों की मांग पत्र में बताया गया है कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षक का संविदा के आधार पर नियोजन किया गया है लेकिन नियोजन संविदा कर्मी के तहत जो भी लाभ व मापदंड है वह सभी पर्यवेक्षक को दिया जाय। सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक के मानदेय 20 हजार रुपये हर महीने लागू किया जाय। स्वच्छता पर्यवेक्षक का मानदेय बिहार रूरल डेवलमेंट सोसायटी से दिया जाय। स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों का 60 वर्ष तक की आयु तक सेवा नियमितीकरण के साथ साथ ईपीएफ और ईएसआईसी से आच...