हाजीपुर, जून 5 -- जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना के रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ गाली गलौज एवं मारपीट किए जाने का मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में चक फरीदाबाद निवासी दिलीप कुमार उर्फ दिलीप पासवान ने चकमहदिन निवासी दिनेश राय के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि वह रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर कार्य कर रहा है। बीते दिन जब वह वार्ड संख्या 17 में कचरा उठाव का फोटो खींचने के बाद एक उपभोक्ता से 30 रुपए यूजर चार्ज लेते हुए आगे बढ़ा तो आरोपी दिनेश राय अपने हाथ में पिस्टल लिए हुए रोक लिया तथा बोला कि तुम पंचायत में बहुत पैसा वसूली करता है। यह बोलते हुए वह उसके जेब से 30 रुपए निकाल लिया और गाली गलौज करते जाति सूचक गाली गलौज करने लगा। बताया गया है कि आरोपी ने उ...