अररिया, फरवरी 24 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान फेज टू में एसएलएम योजना में कार्यरत पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी रविवार को पूर्व राज्यमंत्री सह सचेतक विजय कुमार मंडल के बटराहा स्थित आवास पर जाकर मानदेय बढ़ाने को लेकर मांग पत्र सौपा। पर्यवेक्षक अमर नाथ ठाकुर, वरुण कुमार, शशि कुमार, मनोज यादव, चुन्न्ी देवी आदि ने बताया कि पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी का नियोजन संविदा के आधार पर किया गया है। लेकिन अब तक सभी लाभ और मापदंड सेवा शर्त के अनुसार नहीं मिल रहा है। पर्यवेक्षक को 7500 सौ रुपया मासिक मानदेय मिलता है। जबकि स्वच्छता कर्मी को तीन हजार रुपया मासिक मिलता है। इतने कम मानदेय में परिवार का भरण पोषण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं कभी कभी तो एक से डेढ़ वर्ष वाद मानदेय मिलता है। इसके कारण परिजनों को...