गया, जुलाई 11 -- आमस, बड़की चिलमी, झरी और अकौना पंचायत भवन में शुक्रवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक व ठेला रिक्शा चालकों की बैठक हुई। मुखिया मनोज यादव ने बताया कि इनका बकाया वेतन सप्ताह भर के अंदर मिलने की उम्मीद है। मुखिया ने कर्मियों को घाटों से नियमित रूप से कचरे का उठाव करने का निर्देश दिया है। कहा अब आपको नियमित वेतन मिलेगा। साथ ही काम के आधार पर पर्यवेक्षक आपका आंकलन करेंगे। इसलिए ईमानदारी से अपना काम करें। कोताही बरतने वालों को दिसमिस भी किया जाएगा। आपके काम पर अधिकारियों की नजर बनी हुई है। बैठक में नीतीश कुमार, बिरजू डोम, लक्षण भुइयां, सुरेश भुइयां, कुलेश्वर यादव आदि पर्यवेक्षक व कर्मी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...