किशनगंज, फरवरी 21 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में गुरुवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत चयनित स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ स्वच्छ्ता कर्मियों के कार्यों के अनुश्रवण हेतु एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर अब्दाली की अध्यक्षता में की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अब्दाली ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य सभी ग्राम पंचायतों में प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य में स्थायित्व सुनिश्चत करने हेतु विभागीय स्तर पर विस्तृत निर्देश दिया गया है। जिसकी जानकारी आज सभी स्वच्छ्ता पर्यवेक्षकों को दी गयी। बीडीओ श्री अब्दाली ने बताया कि विभागीय स्तर से दैनिक अपशिष्ट का संग्रहण एवम प्रबंधन में वार्ड, ग्राम पंचायत एवम प्रखण्ड की भूमिका का निर्धारण ...