सहारनपुर, सितम्बर 29 -- राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने सोमवार को गांव घलौली में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत कराई। उन्होंने गांव की मुख्य सडक़ की झाडू से सफाई कर ग्रामीणों का स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही ग्रामीणों को संकल्प दिलाया कि वे सप्ताह में दो घंटे गांव की सफाई कर ग्राम पंचायत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाएंगे। ब्लाक प्रमुख पति विजय त्यागी, एडीओ पंचायत अनिल कुमार, ग्राम प्रधान मोनू, जितेंद्र कुमार और हिमांशु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...