खगडि़या, सितम्बर 25 -- महेशखूंट । एक प्रतिनिधि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के स्वच्छोत्सव के तहत सार्वजनिक नव दुर्गा मंदिर,पकरैल के परिसर में फैली गंदगी व कचरा को वुधवार को स्वच्छता कर्मी के द्वारा स्वच्छ्ता पखवाड़ा पर विशेष अभियान चलाया गया। स्वच्छता कर्मी ने झाड़ू लगाकर कचरा उठाकर डस्टबिन में रखा। आगामी दो अक्टूबर गांधी जयंती स्वच्छता दिवस तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान पखवाड़े में धार्मिक व सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छताकर्मी के द्वारा साफ सफाई की जाएगी। लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जा रही है। पकरैल पंचायत को स्वच्छ और सुन्दर बनाने को लेकर लगातार मेहनत किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...