चतरा, जुलाई 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। राज्य संपोषित गर्ल्स हाई स्कूल में सोमवार को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चेतन कुमार मिश्रा के द्वारा स्वच्छ ईंधन सीएनजी और पीएन के पर्यावरणीय लाभों पर एक जागरूकता सत्र से हुई। इसके पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया। डीडीसी श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा और डीसी कृति श्री ने छात्राओं को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया और सभी को स्वच्छता किट प्रदान की। कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम रहा। मौके पर उपविकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी विनिता कुमारी, सिटी मैनेजर पि...