अंबेडकर नगर, जुलाई 21 -- अम्बेडकरनगर। जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में संस्थान से संचालित केंद्र नाऊसाण्डा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अच्छे स्वास्थ्य के लिए सफाई की महत्ता पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संस्थान के निदेशक अरुण कुमार शाही ने बारिश के मौसम में अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखने, अनावश्यक कूड़ा करकट न होने देने और संक्रामक बीमारियों के बारे में चर्चा की। प्रतियोगिता में प्रशिक्षणार्थी अंकिता वर्मा, रुचि, सीमा, पुष्पा, पायल, जूही व अन्य ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर चेतन सक्सेना, शंभू लाल मौर्य, राकेश कुमार शर्मा, शैलेश कुमार, अनुदेशिका कुसुम वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...