चतरा, सितम्बर 26 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत गिद्धौर प्रखंड स्थित बलबल मंदिर परिसर और गर्म जलकुंड परिसर में कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार मुंडारी की अध्यक्षता में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उन्होंने आम जनता से अपील किया कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें। जब हमारे देश का हर गांव स्वच्छ बनेगा तभी हमारा देश स्वच्छ व सुंदर बनेगा, वहीं प्रधानमंत्री और गांधी जी का सपना साकार हो पाएगा। अभियान में कार्यपालक अभियंता के अलावा सहायक अभियंता फैसल अंसारी, जेई, जल सहिया सहित विभाग के अन्य कर्मचारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...