गोपालगंज, जून 17 -- नगर विकास विभाग के उप सचिव ने सभी नगर आयुक्तों व कार्यपालक पदाधिकारियों को दिए निर्देश अभियान में नियमित कचरा उठाव, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और सड़कों पर झाड़ू लगाने का होगा कार्य गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद गोपालगंज की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत यह अभियान नगर कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में शुरू किया गया। यह आगामी 20 जून तक चलेगा। बताया जा रहा है कि 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन सीवान जिले के जसौली में प्रस्तावित है। ऐसे में पूरे राज्य के नगर निकायों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति को बेहतर बनाए रखें। संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान प्रधानमंत्री गोपालगंज को भी कोई विशेष सौगात दे सकते हैं। नगर ...