रामगढ़, मई 22 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी)16 से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इस अवसर पर निगम के विभिन्न परिसरों और क्षेत्रों में विविध गतिविधियों का आयोजन लगातार जारी है। इसके तहत पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, सफाई कर्मियों का सम्मान तथा विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। इसी कड़ी में 19 मई को छावनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नईसराय, रामगढ़ में एक चित्रकला प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता विषय पर अपने विचारों को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार, पदक और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीवीसी के अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों की रचनात्मकता की सराहना क...