रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- किच्छा। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका ने एनएच 74 के किनारे सीटीयू प्वाइंटस पर सफाई अभियान चलाया। मंगलवार को सफाई कर्मियों ने नेशनल हाईवे 74 पर चुकटी देवरिया टोल प्लाजा से लेकर उत्तमनगर तक सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेरों की सफाई की। इस दौरान सफाई कर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर झाडू से सफाई का कार्य भी किया। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एनएच- 74 पर चिन्हित सीटीयू प्वाइंटस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जोकि आगामी दो अक्टूबर तक जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...