लखनऊ, सितम्बर 25 -- रेलवे की ओर से 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसके बावजूद ट्रेनों में गंदगी की भरमार है। बोगी के फर्श पर गंदा पानी और कचरा फैला हुआ है। वॉशरूम में ऊपर तक गंदगी है। यात्रियों की परेशानी पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। न्यू जलपाईगुड़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस के यात्री निपुम वर्मा ने रेल मंत्रालय के एक्स पर कोच में फैली गंदगी की फोटो पोस्ट किया है। बताया कि वह एम-5 में यात्रा कर रहे हैं। उनकी बोगी में गंदा पानी और कचरा बिखरा पड़ा है। इसकी सफाई करने वाला कोई नहीं है। कहा कि सारे वॉशरूम गंदगी से भरे पड़े हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने सफाई करवाने के लिए अनुरोध किया है। बरेली-बनारस इंटरसिटी के यात्री रवि चौधरी ने एक्स पर शिकायत की कि उनके कोच सी-1 में काफी गंदगी है। सीट के आसपास...