हरिद्वार, जून 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को सुबह 7 बजे से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की जाएगी। यह अभियान पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जाएगा। सचिव / अपर सिविल जज सिमरन जीत कौर ने बताया कि यह अभियान बृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें जिला न्यायालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित सभी विभागों को पत्राचार कर श्रमदान के लिए आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...