कन्नौज, दिसम्बर 5 -- गुगरापुर,संवाददाता। पीएम श्री यूपीएस कंपोजिट विद्यालय, गुगरापुर में शुक्रवार को मेरा गांव मेरा विद्यालय के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा समापन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। इसी अवसर पर मेरा गांव मेरा विद्यालय गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय में स्थापित एलबीडी एवं आईसीटी लैब का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार और ब्लॉक प्रमुख संदीप चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संदीप चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि बीएसए संदीप कुमार ने विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शित शैक्षिक व सह-पाठ्य गतिविधियों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने विद्यालय में आधुनिक शिक्षण संसाधनों की शुरुआत को सराहनीय कदम बताया। छात्रों द्वारा तैयार मॉडलों और प्रस्तुतियों की विशेष प्रशंसा की गई। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान बच्चों...